हिमाचल की बेटी ने देशभर में बढ़ाया मान, शिक्षा के क्षेत्र में मिला ये सम्मान

Tuesday, Dec 24, 2019 - 07:03 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते इंदौरा स्थित चनौर की नियति शर्मा को पढ़ाई के क्षेत्र में देशभर में वर्ष 2019-20 के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र मिला है। उन्हें यह प्रमाण पत्र पूरे देश में राजनीति शास्त्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्राप्त हुआ।

नियति शर्मा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा हस्ताक्षरित प्राप्त मैरिट सर्टिफिकेट मिला है, जिसमें बताया गया है कि विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता प्रदर्शित करने तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में देश भर में 0.1 प्रतिशत विद्यार्थी ही इस योग्य ठहरते हैं, जिन्हें यह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

नियति शर्मा की माता नलिनी शर्मा हिंदी विषय की व्याख्याता रही हैं जबकि पिता सुरेंद्र शर्मा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में प्राध्यापक हैं। नियति की इस उपलब्धि पर जहां उन्हें गर्व है, वहीं इस सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट से नियति ने इंदौरा सहित पूरे प्रदेश का नाम चमकाया है।

Vijay