नितिन गडकरी ने किया 8 परियोजनाओं का शिलान्यास, खर्च होंगे 4,459 करोड़

Sunday, Feb 24, 2019 - 06:01 PM (IST)

कांगड़ा (मुनीष दीक्षित): सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के गग्गल में 8 रोड परियोजनाओं का शिलान्यास किया। एन.एच. के तहत बनने वाली इन रोड परियोजनाओं पर 4,459 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शिलान्यास मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इन परियोजनाओं में पठानकोट से सिहुनी तक एन.एच. 154 फोरलेन का 37 किलोमीटर, पांवटा साहिब-गुम्मा-फैडुजपुल 104 किलोमीटर सड़क, हमीरपुर-मंडी तक 109 किलोमीटर, ऊना-भीरू खंड 15 किलोमीटर, मटौर-धर्मशाला-मैक्लोडगंज खंड 23 किलोमीटर, पांवटा साहिब शहर खंड सड़क फोरलेने का 7 किलोमीटर, सैंज-लूहरी-आनी-जलौरी-बंजार-औट मार्ग पर रिटेनिंग बॉल व क्रैश बैरियर तथा बड़ोह चौक-देहरियां-जंड्राह-टाली-लागडू-डोला-खुंडियां-नाहलियां रोड का करीब 50 किलोमीटर निर्माण शामिल है।

47 एन.एच. का कार्य प्रगति पर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में 47 एन.एच. का कार्य प्रगति पर चल रहा है। इस पर करीब 10,500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के लोगों को कम समय में सुरक्षित यात्रा मिल पाएगी। इस मौके पर सांसद शांता कुमार, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, सी.जी.एम. नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मुनीष रस्तोगी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता बी.के. सिन्हा भी उपस्थित रहे।

Vijay