NIT हमीरपुर इस दिन मनाएगा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल-मुख्यमंत्री 277 मेधावियों बांटेंगे डिग्री

Wednesday, Feb 06, 2019 - 03:39 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अपनी स्थापना के बाद पहली मर्तबा 26 फरवरी को एन.आई.टी. हमीरपुर के सभागार में दीक्षांत समारोह मनाएगा, जिसमें बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 277 मेधावी छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे। हि.प्र. तकनीकी वि.वि. हमीरपुर के दीक्षांत समारोह में छात्र अलग-अलग ड्रैस कोड में नजर आएंगे, जिसमें 277 टॉपर में से 82 को गोल्ड मैडल, 74 को सिल्वर और 121 को डिग्रियां दी जाएंगी। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं कुर्ता-पायजामा और किन्नौरी टोपी पहनकर समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह की तैयारियां तकनीकी वि.वि. द्वारा मुकम्मल की जा रही हैं। वाइस चांसलर एस.पी. बंसल ने बताया कि 26 फरवरी को एन.आई.टी. हमीरपुर के सभागार में दीक्षांत समारोह मनाएगा, जिसमें बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 277 मेधावी छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे।

स्किल गैप को खत्म करने के लिए शुरू किए स्किल डिवैप्लमैंट सैंटर

एस.पी. बंसल ने कहा कि स्किल गैप को खत्म करने के लिए स्किल डिवैप्लमैंट सैंटर शुरू किए हैं, जिसके माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए मदद मिले। उन्होंने बताया कि वि.वि. में अपना रिसर्च बैंक तैयार किया जाएगा, जिसके तहत वल्र्ड बैंक से 20 करोड़ मिले हैं, साथ ही वि.वि. विभिन्न तरह की लैब अपने स्तर पर तैयार करवा रही है और जल्द ही प्रदेश के कॉलेजों में पी.एच.डी. कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तकनीकी वि.वि. के मानकों को पूरा न करने वाले कॉलेजों को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि जल्द मानकों के अनुरूप काम करें नहीं तो कार्रवाई करते हुए ऐसे कॉलेजों को बंद किया जाएगा।

Vijay