निर्भया कांड : हत्यारोपियों को बेनकाब करेगी अमरीका की रिपोर्ट

Wednesday, Jul 12, 2017 - 01:51 AM (IST)

कुल्लू: भुंतर में बीते 29 अप्रैल को 8 साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म और कत्ल की वारदात में अब अमरीका से आने वाली रिपोर्ट आरोपियों को बेनकाब करेगी। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज को अमरीका की एक निजी लैब में भेजा है। इस रिपोर्ट का पुलिस को बेसब्री से इंतजार है। पुलिस का कहना है कि अब तक यह रिपोर्ट आ जानी चाहिए थी। हो सकता है 2 या 3 दिन में यह रिपोर्ट पुलिस को मिल जाए। वहीं निर्भया मामले में फोरैंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंच गई है। आरोपी के धरे जाने के साथ ही इस रिपोर्ट के साथ आरोपी के ब्लड सैंपल व अन्य सैंपलों का मिलान होगा। पुलिस ने भुंतर में हुए निर्भया मामले में कुछ सी.सी.टी.वी. फुटेज जुटाई हुई थीं। दुर्भाग्य यह रहा कि फुटेज में आरोपियों के चेहरे साफ नहीं थे। अब अमरीका से आ रही रिपोर्ट इन चेहरों को बेनकाब करेगी और दोषियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। 

फुटेज की रिपोर्ट से पुलिस को उम्मीद
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में काफी हाथ-पांव मारे लेकिन कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लग सकी और न ही दोषियों तक पुलिस पहुंच पाई। अब अमरीका से आने वाली फुटेज की रिपोर्ट से पुलिस को काफी उम्मीद है। बताया जा रहा है कि देश में पुलिस की अपनी भी इस तरह की कई लैब हैं, जिनमें फुटेज में दिख रहे धुंधले चेहरों को स्पष्ट किया जा सकता है लेकिन इन लैबों में इस कार्य के लिए काफी समय लगेगा इसलिए इस मामले से जुड़ी सी.सी.टी.वी. फुटेज को पुलिस ने अमरीका की लैब में भेजा है।