ऑनलाइन ही जमा होगी एन.आई.ओ.एस. की परीक्षा फीस

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 10:34 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) की अक्तूबर/नवम्बर में आयोजित होने वाली माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के लिए फीस केवल ऑनलाइन ही जमा होगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी संस्थान की वेबसाइट पर अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। एन.आई.ओ.एस. की क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. रजना भाटिया ने बताया कि ऑनलाइन (डिमांड ड्राफ्ट) के माध्यम से परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी 26 अगस्त तक 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क से परीक्षा फीस भर सकते हैं, जबकि 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क लगेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News