कोरोना का खौफ : NIOS ने स्थगित की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं

Thursday, Mar 19, 2020 - 11:33 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान ने 19 से 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली 10वीं तथा जमा दो कक्षाओं की विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए संस्थान ने यह निर्णय लिया है। इस समयावधि के दौरान उक्त दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की आगामी तिथियां अब 31 मार्च के बाद कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए घोषित की जाएंगी।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला की निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि एनआईओएस मुख्यालय नोएडा से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के तहत 19 मार्च से 31 मार्च तक 10वीं तथा जमा दो कक्षाओं की प्रैक्टीकल परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। इसके अलावा संस्थान की परीक्षाएं भी 30 मार्च तक स्थगित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि 24 से 31 मार्च तक होने वाली उक्त दोनों कक्षाओं की सैद्धांतिक परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। संस्थान द्वारा अब उक्त परीक्षाओं की नई तिथियां 31 मार्च के बाद परिस्थितियों के आकलन के आधार पर निर्धारित की जाएंगी।

Vijay