NIOS परीक्षाओं की फीस जमा करवाने के लिए तिथियां निर्धारित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 03:41 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) की अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की फीस जमा करवाने के लिए संस्थान ने तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगी। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की वैबसाइट पर उपलब्ध है। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन (डिमांड ड्राफ्ट) के माध्यम से परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्थान की मानें तो शिक्षार्थियों को विलम्ब शुल्क से बचने के लिए समय पर परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा।

बता दें कि परीक्षा शुल्क भरने के लिए संस्थान ने तिथियां भी निर्धारित कर दी हैं। हालांकि नए एवं पिछली परीक्षाओं में असफल विद्यार्थी 21 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के परीक्षा फीस जमा करवा सकते हैं। यदि विद्यार्थी 25 दिसम्बर तक फीस जमा नहीं करवाता है तो वह 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक फीस जमा करवा सकता है, लेकिन उसे 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क देना पड़ेगा। इतना ही नहीं, यदि विद्यार्थी 3 से 10 जनवरी तक परीक्षा फीस जमा करवाता है तो उसे 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क अदा करना पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News