NIOS ने घोषित किया 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम, जानिए कितने छात्र हुए पास

Tuesday, Jul 27, 2021 - 05:26 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने जून, 2021 में आयोजित माध्यमिक (10वीं) एवं उच्चतर माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में 10वीं कक्षा में कुल 1,18,869 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें से 1,07,745 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं कक्षा में 1,69,748 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें से 1,34,466 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम संस्थान की वैबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षार्थी डीजीलॉकर की वैबसाइट पर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि जून, 2021 की परीक्षा में जो शिक्षार्थी असफल रहे हैं, वे अक्तूबर/नवम्बर, 2021 में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा के लिए 16 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वैबसाइट पर उपलब्ध होगा। बिना विलम्ब शुल्क के 27 जुलाई से 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। 17 से 26 अगस्त तक 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क तथा 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क जमा करवा पाएंगे।

Content Writer

Vijay