करंट लगाकर नीलगाय की हत्या, मामला दर्ज

Wednesday, Sep 11, 2019 - 04:07 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : हिमाचल में इन दिनीं मक्की की फसल पूरे यौवन पर है। किसाल जंगली जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला के बरमाणा में करंट लगाकर जंगली जानवर नीलगाय को मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वनविभाग व पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की।

खुफिया सूत्रों मिली जानकारी मुताबिक बड़े पैमाने पर जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा के लिए किसान वर्ग बिजली विभाग की आपूर्ति लाईनों से अवैध तरीके से लोहे या किसी अन्य सहयोगी धातु का प्रयोग कर रात्रि काल अपने खेतों में बिजली करंट लगा देते हैं। जिसकी चपेट में जंगली जानवर तो बेमौत मारे जाते हैं अपितु भूलवश इंसान भी करंट लगने मौत से आगोश में समा जाते हैं। जिला बिलासपुर सहित हिमाचल प्रदेश में की ऐसी घटनाएं सामने आ चकी हैं। समय रहते अवैध तरीके से करंट लगाकर बेजुबान जंगली जानवरों को मारने से रोकने के प्रति वन विभाग सहित संबंधित विभागों को कोई ठोस सकारात्मक कदम उठाने होंगे।

Edited By

Simpy Khanna