ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में हिमाचल की बेटी निकिता ने जीता गोल्ड मैडल

Thursday, Dec 28, 2023 - 07:37 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की निकिता शर्मा ने 1500 मीटर दौड़ में देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। एथलैटिक कोच राकेश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस दौड़ में निकिता शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल कर एक और उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले अक्तूबर माह में ही चंडीगढ़ में निकिता ने गोल्ड मैडल झटका था।

निकिता शर्मा ने नवम्बर माह में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में द्वितीय नैशनल ओपन अंडर-23 सीनियर एथलैटिक प्रतियोगिता की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया था। राष्ट्रीय स्तर पर लगातार सफलता हासिल कर निकिता ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। राकेश चौधरी ने बताया कि निकिता शर्मा जिला सिरमौर के मस्तभौज के गुद्दी मानपुर की रहने वाली है। निकिता के पिता फकीर चंद शर्मा ने बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। निकिता ऊना मुख्यालय पर अपने कोच राकेश चौधरी की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल कर आगे बढ़ रही है। प्रशिक्षक ने बताया कि वह दिन अब दूर नहीं जब निकिता देश के लिए मैडल जीतेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay