भारत सरकार के इस पुरस्कार के लिए हुआ निकिता का चयन

Sunday, Dec 27, 2020 - 01:54 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के मुलिंग गांव की निकिता का चयन भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत इंस्पायर पुरस्कार योजना 2020-21 के लिए चुना गया। वह लाहुल स्पीति जिले से केवल दो छात्रों में से एक है जिसे यह पुरस्कार मिला है। निकिता जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय मुलिंग गांव की मात्र 11 साल की उम्र और छठी कक्षा की छात्रा है, जिसका चयन इंस्पायर पुरस्कार के लिए हुआ और इस उपलब्धि पर इनके अभिभावकों व समस्त घाटी में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि से निकिता ने न केवल जिले का बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके लिए इनके परिवार व अध्यापकों को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं देने का तांता लग गया है।

prashant sharma