धर्मशाला से शिमला को शुरु हुई रात्रि बस सेवा

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 10:53 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो ने धर्मशाला से शिमला के लिए रात्रि बस सेवा शुरू कर दी। यह बस रात साढ़े नौ बजे धर्मशाला से शिमला के लिए शुरु हो गई। धर्मशाला से शिमला बस सेवा कांगड़ा, ज्वालाजी, नादौन, हमीरपुर से होकर जाएगी और इसी रूट से बस शिमला से धर्मशाला आएगी। आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि रात्रि बस सेवा आरंभ होने के चलते अब धर्मशाला से शिमला के लिए 5 बस सेवाएं हो गई हैं। धर्मशाला से शिमला के लिए सुबह साढ़े पांच बजे, सुबह 6 बजे,  7:50 बजे और दोपहर को 12 बजे की बस सेवा उपलब्ध है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद यात्री धर्मशाला से शिमला के लिए रात्रि बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे, जिस पर निगम मुख्यालय से आए आदेशों के तहत धर्मशाला डिपो ने शिमला के लिए बस सेवा शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News