पुलिस की स्पैशल टीम काे मिली सफलता, हैरोइन सप्लाई मामले में दिल्ली से नाइजीरियन गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 05:48 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू पुलिस की स्पैशल टीम द्वारा जिला में हैरोइन (चिट्टा) की सप्लाई को खत्म करने के लिए की जा रही जांच में अभी तक 5 विदेशी नागरिकों जिनसे आरोपियों ने चिट्टा खरीदा था उनको पहले ही दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में सिटी चौकी में 13 जनवरी को पंजीकृत मामले में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत एनडीपीएस में आरोपी शुभम (23) पुत्र विजय कुमार निवासी कुल्लू को गिरफ्तार  किया गया था, जिसका अन्वेषण करने पर उसमें संलिप्त चिट्टा सप्लायर जोकि विदेशी नागरिक नाइजीरियन मूल का है, उसे कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत कल दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है।

आरोपी का नाम केनेथ (28) पुत्र ओकाफोर यूली सिटी लागोस स्टेट अनंबरा नाइजीरिया  को आर ब्लॉक मोहन गार्डन उत्तम नग्गर द्वारका दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली स्पैशल टीम के सदस्यों में एएसपी अशोक रत्न, एसआई दया राम, एएसआई चमन ठाकुर, हैड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल प्रेम, विकास, संदीप राणा व गोपाल शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News