खांसी की दवाई की जगह निगली जहरीली चीज, पढ़ें फिर क्या हुअा

Monday, Sep 11, 2017 - 02:36 PM (IST)

ज्वाली/भवारना : ज्वाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पपाहन पंचायत की महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा देवी (32) निवासी पपाहन ने शनिवार रात करीब 8 बजे जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक सीमा देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और उसका पति दिलबाग सिंह पंजाब में कोई प्राइवेट नौकरी करता है। मानसिक संतुलन ठीक न रहने की वजह से सीमा देवी करीब 2 वर्ष पहले से ही अमृतसर के किसी अस्पताल से दवाइयां खा रही थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार को उसके 2 बच्चे घर के पास गांव में धाम का भोजन खाने गए थे तथा सीमा देवी घर पर ही रही। जब बच्चे धाम खाकर करीब 8 बजे वापस घर आए तो सीमा देवी घर में मृत पाई गई।


गलती से निगला जहर
डी.एस.पी. ज्वाली वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 174 सी.आर.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे मे लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके अलावा भवारना थाना के अंतर्गत खड़ौठ में एक युवक द्वारा जहर खाने का मामला भवारना थाना में दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार खड़ौठ के गुलशन ने गत रात्रि किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वे उसे टांडा मैडीकल कालेज ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस को दिए बयान में गुलशन ने बताया कि उसने गलती से खांसी की दवाई की जगह जहरीली चीज गटक ली। एस.एच.ओ. ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने गुलशन का बयान लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।