NIFT कांगड़ा में दो छात्र गुटों की मारपीट के बाद माहौल तनावपूर्ण

Wednesday, Mar 29, 2017 - 04:03 PM (IST)

कांगड़ा: नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (NIFT) कांगड़ा में मंगलवार को दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। इंजीनियरिंग नगरोटा कॉलेज में भिड़ंत के बाद माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि छात्रों ने गेट के बाहरी एकत्रित होकर नारेबाजी शुरू कर दी। निफ्ट में कुछ दिन पूर्व स्पेक्ट्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था। कॉलेज के दो छात्र मंगलवार को कार्यक्रम का सर्टिफिकेट लेने के लिए निफ्ट पहुंचे। इसी दौरान उनकी संस्थान के छात्रों से लड़ाई हो गई। उस कॉलेज के छात्रों ने अपने साथियों को भी वहां बुला लिया।


युवकों ने गेट पर ही शुरू कर दी नारेबाजी
छात्रों के साथियों के यहां पहुंचने पर निफ्ट के विद्यार्थी संस्थान के अंदर चले गए। बाहरी छात्रों का अंदर प्रवेश न होने के कारण युवकों ने गेट पर ही नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए संस्थान प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना कांगड़ा के प्रभारी बहादुर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के बयान लिए। दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझौता करवा दिया गया है।