NIFT की साइट हैक कर बदल दिए 50 छात्रों के नंबर, ऐसे गिरफ्तार किया छात्र

Saturday, Jun 17, 2017 - 01:47 AM (IST)

कांगड़ा: देश के नामी संस्थानों में शूमार कांगड़ा के निफ्ट संस्थान के एक छात्र ने संस्थान की अधिकारिक वैबसाइट ही हैक कर ली। वैबसाइट हैक कर उसने मार्कशीट से छेड़छाड़ की। उक्त छात्र ने न केवल अपनी मार्कशीट से छेड़छाड़ की बल्कि करीब 50 छात्रों की मार्कशीट से भी छेड़छाड़ कर उनके नंबर बदल दिए। छात्रों के पास पहुंची मार्कशीट और वैबसाइट में अलग-अलग नंबर होने की शिकायतें संस्थान के पास पहुंच रही थीं, जिस पर चेन्नई से एक टीम कांगड़ा निफ्ट पहुंची थी। इस बात का पता चलते ही निफ्ट कांगड़ा के निदेशक ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 419, 420, 465, 467, 468, 120बी और आई.टी. एक्ट 65, 66सी व 66 डी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी छात्र अलोक को गिरफ्तार कर लिया। डी.एस.पी. कांगड़ा सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।