टैक्सी में विस्फोट मामला : दिल्ली से जरी पहुंची NIA, NSG व IB की टीम, 20 लोगों से पूछताछ

Sunday, Jan 30, 2022 - 08:41 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी में शुक्रवार रात एक कार में हुए विस्फोट की गूंज देश की राजधानी दिल्ली तक जा पहुंची है और राष्ट्रीय स्तर की जांच एजैंसियां भी जरी पहुंच कर इस मामले की जांच में जुट गई हैं। जरी में हुए विस्फोट मामले की जांच करने दिल्ली से एनआईए, एनएसजी तथा आईबी की टीम रविवार को मौके पर पहुंची तथा 20 लोगों से पूछताछ की। वहीं कुल्लू पुलिस को विस्फोट में प्रयोग किए गए पदार्थ जिलेटिन की आशंका है, ऐसे में वह लोक निर्माण विभाग व एनएचपीसी के स्टोर में भी जांच कर रही कि कहीं यहां से कोई जिलेटिन चोरी तो नहीं हुआ या फिर यहां स्टोर से किसी ने गड़बड़ी की हो।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दिल्ली से टीम जांच करने पहुंची है। उन्होंने बताया कि जरी में शुक्रवार रात एक खड़ी टैक्सी कार (एचपी-01 के-2185) में विस्फोट से जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की आवाज घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिससे लोग सहम गए थे। विस्फोट से टैक्सी के परखच्चे उड़ गए थे। कार जिस जगह खड़ी की थी, उससे 10 फुट दूर कार के कलपुर्जे जाकर गिरे थे। कुल्लू पुलिस की टीम भी लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay