NHPC ने रोका 2 पंचायतों का पानी, ग्रामीणों ने ADM को सौंपा ज्ञापन

Friday, Nov 09, 2018 - 04:04 PM (IST)

कुल्लू (दलीप): कुल्लू जिला की सैंज घाटी के रैला व देहुरीधार पंचायत में बहने वाले जीबा नाले का सारा पानी एन.एच.पी.सी. पावर प्रोजैक्ट-2 द्वारा अपने पावर हाऊस के लिए डायवर्ट किया गया है, जिससे रैला व देहुरीधार पंचायत के 2 दर्जन से अधिक गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों को सिंचाई व मवेशियों के लिए पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जीबा नाले पर बना 11 के.वी. विद्युत प्लांट भी पानी न होने से बंद हो गया है। जीबा नाले का सारा पानी एन.एच.पी.सी. द्वारा डायवर्ट करने के बाद ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया है। रैला व देहुरीधार पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने ए.डी.एम. कुल्लू अक्षय सूद को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान के लिए उचित कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं ए.डी.एम. ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

15 परिवारों का छिना रोजगार
रैला पंचायत के बालमुकुंद व स्थानीय ग्रामीण केहर सिंह  ने कहा कि रैला व देहुरीधार पंचायत में बहने वाले जीबा नाले का सारा पानी एन.एच.पी.सी. ने पावर हाऊस के लिए डायवर्ट किया है, जिससे ग्रामीणों के एक दर्जन से अधिक घराट और एक छोटा पावर प्रोजैक्ट भी बंद हो गया है, जिससे 15 परिवारों का रोजगार भी छिन गया है। दोनों पंचायतों के 2 दर्जन से अधिक गांवों के सैंकड़ों लोगों को सिंचाई व मवेशियों के लिए पानी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई करे ताकि सैंकड़ों ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके।

Vijay