वन भूमि में मलबा फैंकने पर NHAI को 1 लाख जुर्माना

Sunday, Oct 14, 2018 - 03:25 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): वन भूमि पर मलबा फैंकने वाले के खिलाफ वन विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। कुल्लू-मनाली फोरलेन निर्माण से जहां क्षेत्र का विकास होगा वहीं सड़क निर्माण से निकला मलबा वन भूमि पर फैंकने से विनाश का कारण बनता जा रहा है, जिससे लाखों पेड़-पौधे नष्ट हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुल्लू से तलोगी तक फोरलेन निर्माण से निकला मलबा कंपनी के ठेकेदारों ने वन भूमि पर फैंक दिया है, जिससे कई छोटे पौधे मलबे की जद्द में आ गए हैं। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम ने जब वन क्षेत्र का दौरा किया तो वन भूमि पर भारी मात्रा में मलबा फैंका पाया गया, जिस पर वन विभाग ने एन.एच.ए.आई. को 1 लाख रुपए जुर्माना किया है। वहीं जुर्माना लगाने के साथ मलबा हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं। वन विभाग द्वारा जंगलों में अवैध डंपिंग के मामले में एन.एच.ए.आई. को करीब 23 लाख रुपए जुर्माना किया जा चुका है। वन भूमि से मलबा हटाने के बाद वन विभाग कुल्लू से लेकर तलोगी तक के वन क्षेत्र में पौधारोपण करेगा।

Ekta