Bilaspur: चेतना चौक पर फूंका NHAI का पुतला, जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 06:14 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर की युवा शक्ति ने सोमवार को शहर के चेतना चौक पर भारतीय राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया व जोरदार नारेबाजी करते हुए एनएचएआई प्रशासन का पुतला फूंका। धरना-प्रदर्शन की अगुवाई जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की। नगर परिषद बिलासपुर की स्वच्छता व शिक्षा समिति के अध्यक्ष गौरव शर्मा भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नियमानुयार फोरलेन पर 60 किलोमीटर की दूरी में 2 टोलप्लाजा नहीं हो सकते, लेकिन बिलासपुर मेें गरामोड़ा व बलोह में टोल प्लाजा कार्य कर रहे हैं जबकि इन दोनों टोल प्लाजा के बीच मात्र 48 किलोमीटर की दूरी है।

इसके अलावा बिलासपुर से होकर गुजर रहे कीरतपुर-नेरचौक सड़क की खस्ता हालत है। हालांकि इसे शुरू हुए अभी मात्र 1 वर्ष ही हुआ है। इस सड़क पर फोरलेन वाली कोई सुविधा नहीं है। जगह-जगह स्थायी रूप से गिरे ल्हासों के कारण यह मात्र डबललेन रह गई है। इस कारण आए दिन फोरलेन पर हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक फोरलेन सही ढंग से बन कर पूरी तरह तैयार होकर सुविधा नहीं देता तब तक इस फोरलेन सड़क पर टोल टैक्स की वसूली गलत है। आम लोगों की जेब पर डाका डालने के समान है। इसलिए सड़क के पूरी तरह ठीक होने तक इस पर टोल टैक्स वसूलना पूरी तरह से बंद किया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यह धरना-प्रदर्शन जन आक्रोश का छोटा सा नमूना है। यदि इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो 1 महीने बाद इससे बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और एनएचएआई प्रशासन की होगी। आशीष ठाकुर व गौरव शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे टोलप्लाजा के मामले को राजनीतिक चश्मे से न देखें। यह आम लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज है जिसके लिए सभी लोग समर्थन दें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News