शिमला जल संकट पर NH जाम, विक्रमादित्य ने उठाए निगम पर सवाल

Thursday, May 31, 2018 - 03:17 PM (IST)

शिमला (राजीव): शिमला शहर में हर तरफ पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोगों के घरों में पानी की एक बूंद नहीं आ रही है जिसके चलते वह काम छोड़ कर सडकों पर उतर गए हैं। गुरुवार को को भी शिमला में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया गया। लोगों ने जहां सीएम आवास के बाहर प्रर्दशन किया वहीं उन्होंने कच्चीघाटी में  कालका-शिमला एनएच 5 चक्का जाम कर बंद कर दिया, जिससे घंटो जाम लगा रहा। 


लोगों के एनएच जाम करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम तो खुलवा दिया। लेकिन लोग प्रदर्शन करते रहे। लोगों का कहना है कि पिछले 10-12 दिनों से पानीं नही आ रहा है। जो पानी टैंकरों से आ रहा है उसके लिए घंटो टोकन लेकर लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। लोगों ने भी पानी के वितरण में खामी का आरोप लगाया। दूसरी ओर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगो को पानी मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में पानी ज्यादा, कही कम आ रहा है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के उनकी भूमिया पर भी सवाल उठाएं और विक्रमादित्य ने इस मामले को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने की बात कही। 

Ekta