कोटरोपी में मलबा गिरने से बंद रहा NH, 5 घंटे बाद हुअा बहाल

Saturday, Jul 28, 2018 - 04:51 PM (IST)

मंडी(नीरज):मंडी में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार जारी है जिसके चलते यहां नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही इनमें भारी मलबा आना भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के लिहाज से सबसे संवेदनशील माने जाने वाले कोटरोपी में नाले से भारी मलबा गिरने के कारण मंडी-पठानकोट एनएच 20 तक बाधित रहा। विभागीय मशीनरी ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह इसे 5 घटें के बाद बहाल कर दिया।  गनीमत यह रही कि प्रशासन द्वारा आईआईटी के सहयोग से लगाए गए सायरन काम आ गए और मलबा आने से पहले इनके बजने का सिलसिला शुरू हो गया। एहतियात के तौर पर ट्रैफिक रोक दिया गया। आए हुए मलबे को हटा दिया गया है और अस्थाई तौर पर एनएच पर यातायात को बहाल कर दिया गया है। 





 

kirti