NH से हटेंगे खतरा बन चुके वृक्ष, पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

Sunday, Aug 05, 2018 - 01:40 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर खतरे का पर्याय बन चुके वृक्षों को हटाने की कवायद आरंभ की जाएगी। लंबे समय से इन वृक्षों को हटाए जाने की मांग उठती रही है परंतु अनेक घटनाओं के बाद भी अधिकांश वृक्ष जस के तस खड़े हुए हैं। पंजाब केसरी ने भी इस संवेदनशील मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। ऐसे में अब एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों का समावेश किया गया है। कमेटी तत्काल प्रभाव से अपना कार्य आरंभ करेगी।


पिछले दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में मामले को राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के समक्ष उठाया गया था। इस हाई पावर कमेटी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजैक्ट डायरैक्टर, उपमंडलाधिकारी नागरिक पालमपुर, उपमंडल पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय उच्च मार्ग बैंक के सहायक अभियंता व वन मंडल अधिकारी को शामिल किया गया है। 

Ekta