किन्नौर के किरंगखड़ समीप एनएच-5 अवरुद्ध, बीआरओ की टीम जुटी सड़क बहाली में

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 01:35 PM (IST)

किन्नौर (अनिल चारस) : जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड के तहत किरंगखड़ समीप एनएच-5 पर करीब 11 बजे भूस्खलन होने से एनएच बन्द हो गया, जिसके चलते सड़क के दोनों ओर सैंकड़ो यात्री फंसे हुए है। बता दे कि बीआरओ की टीम मौके पर सड़क से चट्टानों व मलवे को हटाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी से छोटे छोटे पत्थरों का गिरना जारी है, जिसके चलते सफर करने वालो को एतिहात बरतने की जरूरत है। इस बारे में बीआरओ ओसी डीके राघव ने कहा कि किरंगखड़ के समीप पहाड़ी से चट्टानों के साथ हल्का भूस्खलन हुआ है, जिसे मशीनों की सहायता से हटाया जा रहा जल्द ही सड़क बहाल हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News