कुल्लू के NH-305 पर फिर से दरकी पहाड़ी, आवाजाही बंद

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 01:47 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिले में सैंज-आनी-ओट हाईवे-305 पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से रास्ता बंद हो गया है। लुहरी से 4 किलोमीटर दूर कारशा के पास रात से ही सड़क बंद है। इस मार्ग से आनी, कुल्लू, शिमला, मंडी, करसोग क्षेत्रों की ओर आवाजाही बंद हो गई है और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को शुश-मुंगरी या कोटलु-नांज मार्ग से करीब 20 से 25 किलोमीटर अतिरिक्त सफर वाले वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। 
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सड़क चौड़ा करने के बाद अब यह पहाड़ी दरकनी शुरू हो गई है। बुधवार को किन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच शिमला-रिकांगपिओ सड़क पर रल्ली के समीप चट्टानें गिरने से करीब 6 घंटे बंद रहा। इतना ही नहीं मार्ग को पार करते समय पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक (64) कृष्ण पुत्र राम सिंह नेपाल का रहने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News