Watch Pics: NH-21 पर फिर दरकी पहाड़ी, भारी मलबे के कारण मार्ग बंद

Monday, Aug 21, 2017 - 04:27 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): मनाली-चंडीगढ़ एनएच-21 पर फिर से भूस्खलन शुरू हो गया है। सोमवार को चमुखा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिससे एनएच बंद हो गया है। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जम्वाल मौके पर पहुंचे। हालांकि मलबा गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं भारी मात्रा में मलबा हटाने से पहाड़ी के और दरकने का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते सड़क से नीचे 2 मकानों को खाली करवाया गया है। 



पिछले दिनों दवाडा के पास पहाड़ी से गिरा था मलबा
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दवाडा के पास पहाड़ी से काफी मलबा गिरा था। जिसके चपेट में दो लोग आ गए थे। जबकि उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। भूस्खलन की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया था। वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एनएच का सारा ट्रैफिक प्रशासन ने वाया कमाद-कोटला- कुल्लू कर दिया था।