यहां NGT के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, खुले में कूड़ा फैंककर लगाई जा रही आग

Thursday, Mar 22, 2018 - 02:45 PM (IST)

बिलासपुर : एक ओर सरकार जहां स्वच्छता अभियान में करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को जागरूक कर रही है वहीं नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सख्त निर्देशों के  बावजूद मीट मार्कीट के साथ लगते नाले में खुले में कू ड़ा जलाकर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नाले में मीट मार्कीट का कू ड़े के साथ-साथ थर्मोकोल के  टूटे हुए बॉक्स इस नाले में फैं के जाते हैं और बाद में इस कूड़े में आग लगा दी जाती है, जिससे निकलने वाले धुएं से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं इससे पर्यावरण को भी काफी नुक्सान पहुंचता है। लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस बारे में कोई भी कार्रवाई करने से गुरेज ही कर रहा है, जिससे दोनों विभागों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं।

खुले में कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई
उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार का कहना है कि मामला अभी ध्यान में आया है। खुले में कूड़ा जलाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस बारे में नगर परिषद बिलासपुर के सफाई निरीक्षक गुरुदास वर्मा का कहना है कि खुले में कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों को पहले भी नोटिस दिए गए हैं। 

Punjab Kesari