NGT ने सरकार से 42 दिन के अंदर मनाली के होटलों की मांगी जांच रिपोर्ट

Tuesday, Jul 17, 2018 - 09:22 AM (IST)

मनाली (सोनू): एन.जी.टी. के आदेशानुसार जिला कुल्लू में चल रही होटलों की जांच को लेकर आज एन.जी.टी. में सुनवाई हुई। एन.जी.टी. द्वारा गठित कमेटी ने लगभग 80 होटलों की जांच की रिपोर्ट एन.जी.टी. में प्रस्तुत की। एन.जी.टी. ने हिमाचल सरकार से 42 दिनों के भीतर मनाली के सभी होटलों की जांच रिपोर्ट मांगी। सोमवार को मनाली के होटलों के मामले की सुनवाई में ये नए आदेश एन.जी.टी. ने दिए हैं। एन.जी.टी. के आदेशों ने सरकार की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। सरकार को युद्धस्तर पर सभी होटलों की जांच करनी होगी। प्रदेश सरकार बुधवार को एन.जी.टी. से एक एफिडेविट के माध्यम से कुछ और समय की मोहलत मांगेगी। सरकार की अर्जी को एन.जी.टी. ने नहीं माना तो 42 दिनों के भीतर ही सभी होटलों की रिपोर्ट देनी होगी। इस काम को अंजाम देने के लिए जांच कमेटियों की संख्या भी बढ़ानी पड़ेगी। 

Ekta