अगले 48 घंटे जरा संभल कर, हिमाचल में भारी बारिश मचा सकती है तबाही

Tuesday, Jun 27, 2017 - 10:06 AM (IST)

शिमला: मानसून से पहले ही हिमाचल प्रदेश में सोमवार को जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में लोगों को संभल कर रहने की चेतावनी जारी की है। राज्य में भारी बारिश तबाही मचा सकती है। जिला कांगड़ा में सोमवार देर शाम भारी बारिश से सामान्य जन जीवन पर असर पड़ा है। कुल्लू, शिमला, मंडी, पांवटा साहिब, जिला कांगड़ा व सिरमौर के कुछेक क्षेत्रों में बीती रात बारिश हुई। 


बारिश से भू-स्खलन होने की भी सूचना
बीते 24 घंटों में जोगिंद्रनगर में सबसे अधिक 84 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह मंडी में 74, नाहन 50, धर्मशाला 49, पांवटा साहिब 43, पालमपुर 25, गग्गल 18, पंडोह 5 व शिमला 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने राज्य के ऊंचे व दूरदराज के क्षेत्रों में 27 और 28 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने राज्य के ऊंचे व दूरदराज के क्षेत्रों में 27 और 28 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में बारिश से भू-स्खलन होने की भी सूचना है।