ऊना में दादा-दादी व पोते सहित 5 और कोरोना पॉजिटिव, सिरमौर में भी 3 नए केस

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 10:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश के ऊना और सिरमौर जिला में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 ऊना तो 3 मामले सिरमौर के हैं।  ऊना जिला में शुक्रवार देर शाम कोरोना के 5 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 3 पॉजिटिव उपमंडल ऊना के गांव मोरवाड़ी (मैहतपुर) के 64 साल का पुरुष, उसकी 58 साल की पत्नी और 6 साल का पोता है। इस 6 साल के बच्चे का पिता पहले संक्रमित है, जिसके संपर्क में आकर तीनों पॉजिटिव हुए हैं। चौथा पॉजिटिव अम्ब उपमंडल के गांव ठठल का 35 वर्षीय युवक है जोकि लुधियाना से आया था और घर पर क्वारंटाइन था। 5वां पॉजिटिव मरीज उपमंडल अम्ब के गांव खरोह की 31 वर्षीय महिला है। यह ग्वालियर से लौटी है और घर पर ही क्वारंटाइन थी। इसके आलावा 7 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपलों में से 6 पॉजिटिव और एक नैगेटिव हुआ है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि इन मरीजों के उपचार के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207 पहुंच गया है।

सिरमौर में 3 नए मामले

जिला सिरमौर में आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जबकि 1 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही है। यह 3 मामले नाहन के हैं, जिसमें पूर्वी मोहल्ला की 39 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय युवक, तथा अप्पर स्ट्रीट के 58 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार आज कुल 240 नए सैंपल, 40 फॉलोअप सैंपल और 2 रिपीट सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। दोपहर को आई रिपोर्ट में 40 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट में से 5 की रिपोर्ट आनी शेष थी, जिसमें 3 की रिपोर्ट नैगेटिव, 1 पॉजिटिव और 1 इनकनकलुसिव रही। इसके अतिरिक्त नए सैंपल में से 132 की रिपोर्ट नैगेटिव, 100 अंडर प्रोसैस और 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 5 की रिपोर्ट इनकनकलुसिव रही है। इसके अतिरिक्त 2 रिपीट मामले अभी भी अंडर प्रोसैस हैं। अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 173 है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News