कांगड़ा में बाप-बेटी के साथ 4 और कोरोना पॉजिटिव, जिला में 288 हुआ आंकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 09:12 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में कोरोना के 4 और नए मामले सामने आए हैं। इनमें गांव खैरियां तहसील ज्वाली के 52 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 25 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आकर संक्रमित हो गए हैं। वही 16 जून को दिल्ली से लौटी ज्वाली के स्पैल गांव की 46 वर्षीय महिला व 19 जून को लुधियाना से लौटी गांव बिलासपुर तहसील देहरा की 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त सभी को कोविड केयर सैंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले गांव रजोट, डाकघर रक्कड़, तहसील बैजनाथ निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति 27 जून को दिल्ली से लौटा था और परौर में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन था।

7 लोगों ने जीती कोराना से जंग

इसके अलावा आज जिला में 7 लोगों ने कोराना से जंग जीत ली है। ठीक होने वालों में हारचक्कियां का 45 वर्षीय व्यक्ति, त्रिलोकपुर का 48 वर्षीय व्यक्ति, सदवां की 27 वर्षीय महिला, छतड़ी का 19 वर्षीय युवक, चकोली बेरी का 28 वर्षीय युवक, कोना धीरा का 32 वर्षीय व्यक्ति ठीक हुआ है। ये सभी कोविड केयर सैंटर डाढ में भर्ती थे। वहीं जोनल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती चड़ी की 43 वर्षीय महिला ठीक हुई है। इन सभी को डिस्चार्ज कर 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जिला में अब कोरोना के कुल मामले 288 और एक्टिव केस 84 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News