चम्बा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, जिला में 37 एक्टिव केस

Sunday, Aug 02, 2020 - 04:20 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं।  इसमें भरमौर क्षेत्र के लाहल गांव का 49 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया। यह व्यक्ति हाल ही में प्रोजैक्ट में कार्यरत कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आया था और उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। इसके अलावा करीयां में संस्थागत क्वारंटाइन फरीदाबाद से लौटे एक 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, द्रड्डा क्षेत्र के चमड़ोली गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति बद्दी से वापस लौटा था और होम क्वारंटाइन था। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली है। अब उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

जिले में अब तक कोरोना वायरस के 112 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 74 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि अब भी जिला में 37 एक्टिव केस हैं। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि तीनों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्हें कोविड केयर सैंटर बालू शिफ्ट कर दिया है। संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपल लिए गए हैं।

Vijay