मां नयनादेवी के दरबार में उमड़ा नवविवाहित जोड़ों का सैलाब

Wednesday, Nov 18, 2020 - 06:26 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): देश व प्रदेश में मौजूदा समय में त्यौहारी सीजन के साथ ही शादियों का सीजन भी जोरों पर है, जिसके चलते इन दिनों माता श्री नयनादेवी के दरबार में नवदंपति माता का आशीर्वाद लेने के लिए रोजाना पहुंच रहे हैं। प्राचीन परंपरा के मुताबिक विवाह के बंधन में बंधने के बाद नवविवाहित जोड़े अपने परिवार सहित माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं ताकि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो सके। इस दौरान नवविवाहित जोड़े अपने परिजनों के साथ मिलकर माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेते हैं। उसके बाद अपने साथ आए सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं और कन्या पूजन करने के उपरांत यहां पूजा-पाठ पूर्ण हो जाता है। नवविवाहित जोड़ों के आने से मंदिर में कुछ दिनों से रौनक आ गई है। यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है,जिसका निर्वहन आजकल की युवा पीढ़ी भी कर रही है।

Vijay