प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा आज भी कायम, मां नयनादेवी के दर पहुंचे नवविवाहित जोड़े(PICS)

Tuesday, Dec 18, 2018 - 03:52 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन परिवार सहित मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई नए जोड़े विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने परिवार के साथ मां की पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ और कन्या पूजन किया। मान्यता यह है कि यह नवविवाहित जोड़ा माता जी के दरबार में गठजोड़ करके पहुंचता है और माता जी के चरणों में ही अपना सेहरा अर्पित करते हैं और परिक्रमा करके माता जी की मनौती पूरी करते हैं। 


प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। पंजाब से आए श्रद्धालु विनीत कुमार और हरियाणा से आए श्रद्धालु करनैल सिंह ने बताया कि यह परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है और जब-जब भी किसी लड़के और लड़की का विवाह होता है तो परिवार सहित विवाह के बाद माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और माता जी के चरणों में माथा टेकने के बाद अपना सेहरा और बाकी सामान यहां पर अर्पित किया जाता है ताकि माता रानी परिवार पर दया दृष्टि रखे और नवविवाहित जोड़े का वैवाहिक जीवन सुखमय हो।

Ekta