Himachal: सिरमौर के नवनियुक्त SP के निशाने पर रहेगा ड्रग माफिया, सोमवार को संभालेंगे पदभार
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 06:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_27_506589356spnsnegi.jpg)
नाहन (आशु): जिला सिरमौर से अपने करियर की शुरूआत करने वाले 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी एनएस नेगी सोमवार को जिला सिरमौर में बतौर एसपी पदभार संभालेंगे। वह पहले भी सिरमौर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पंजाब केसरी से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में नशे पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
एनएस नेगी ने जिलावासियों से सहयोग का आग्रह किया, ताकि नशे जैसी इस बुराई का जड़ से खात्मा किया जा सके। नशे के काले कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के साथ तालमेल बिठाकर अवैध खनन पर भी सख्ती से कार्रवाई होगी व यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा।
बता दें कि एनएस नेगी ने राजगढ़ से बतौर डीएसपी अपने करियर की शुरूआत की थी। उसके बाद वह पांवटा साहिब, परवाणू व नालागढ़ में इसी पद पर सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह कमांडैंट होमगार्ड जिला कुल्लू में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे। बीते वीरवार को सरकार ने उनका तबादला जिला सिरमौर में बतौर एसपी किया है। वह जिला किन्नौर से ताल्लुक रखते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here