नवजात को मिलेगी राहत, जवाली अस्पताल में लगी फोटोथैरेपी मशीन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 01:56 PM (IST)

जवाली (दौलत चौहान) : सिविल अस्पताल जवाली में अब नवजात बच्चों के लिए फोटोथैरेपी मशीन लग गई है। जिससे पीलिया से पीड़ित नवजात बच्चों का इलाज अब जवाली अस्पताल में ही होगा। इसके पहले पीलिया या अन्य किसी बीमारी से पीड़ित नवजात बच्चों को लेकर अभिभावकों को नूरपुर या टांडा जाना पड़ता था। इसके साथ जवाली अस्पताल में आयुष्मान कार्ड, हिमकेयर व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भी शुरू हो रही है।
PunjabKesari
मरीजों के उक्त कार्ड भी सिविल अस्पताल में चलेंगे। एसएमओ डॉ संजीव ने बताया कि  अस्पताल में प्रतिदिन बच्चों की ओपीडी 70-80 होती है। अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ बीना की नियुक्ति से अभी तक अस्पताल में करीबन 30 डिलीवरी हो चुकी हैं। अब डिलीवरी के लिए भी गर्भवती महिलाओं को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि टीवी के मरीजों के लिए रिसेप्शन बनाया गया है, जहां पर टीवी के मरीजों को टीवी से संबंधित हर जानकारी मिलेगी व दवाइयां भी उपलब्ध होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News