20 दिन से मशीन के सहारे सांस ले रही नवजात, बेबस पिता ने लगाई मदद की गुहार

Tuesday, Jul 31, 2018 - 01:38 PM (IST)

टाहलीवाल : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बीदड़वाल के सुनील कुमार की पत्नी ने मोहाली के एक अस्पताल में 11 जुलाई को प्री-मैच्योर बच्ची को जन्म दिया है। उसका वजन पौना किलो है। डाक्टरों द्वारा बच्ची के पैदा होने के तुरंत बाद मशीन में रखा गया, जिसका प्रतिदिन 7 हजार के करीब खर्च आ रहा है। गुरप्रीत के इलाज पर भी खर्चा हो रहा है। बीदड़वाल निवासी सुनील कुमार पेशे से कारपेंटर है। बच्ची के इलाज के लिए बैंक मे जमापूंजी समाप्त होने के बाद गहने और घरेलू सामान भी बेच डाला है। रिश्तेदारों से सहायता लेने के बाद भी बच्ची 20 दिनों से मशीन के सहारे ही सांस ले रही है। डाक्टरों ने बच्ची को एक माह मशीन में रखने के लिए कहा है। ऐसे में अब सुनील कुमार ने सरकार व समाज सेवियों से सहायता की गुहार लगाई है।


 

kirti