रातभर फोटोथैरेपी मशीन में ठिठुरती रही नवजात, ये है कारण

Tuesday, Nov 21, 2017 - 02:01 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में आए दिन कोई न कोई लापरवाही देखने को मिलती रहती है। हाल ही में क्षेत्रीय अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की पूरी हदें ही पार कर दीं। 8 दिन का एक शिशु इतनी ठंड में बिना कपड़ों के पूरी रात ऑन व ऑफ होती रही फोटोथैरेपी मशीन में ठिठुरता रहा, जिससे नवजात का पीलिया 17 प्वाइंट से बढ़कर सुबह तक 19 तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार गांव बल्ह निवासी कपिल आर्य की पत्नी रीता देवी ने 13 नवम्बर को एक शिशु को जन्म दिया लेकिन 5 दिनों के बाद शिशु को पीलिया की शिकायत हो गई, जिसके उपचार के लिए शिशु को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में दाखिल करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे फोटोथैरेपी मशीन में रखने के निर्देश दिए।

शिशु की हालत खराब 
स्टाफ ने उसे मशीन में तो रख दिया लेकिन स्विच ढीला होने से मशीन रातभर ऑन-ऑफ होती रही। इस तरफ अस्पताल स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। अस्पताल स्टाफ की इस कथित लापरवाही की वजह से शिशु की हालत सुबह तक और खराब हो गई। परिजनों का कहना है कि पूरी रात मशीन बार-बार बंद होती रही। जब उन्होंने यह बात स्टाफ को बताई तो स्टाफ के कुछ लोगों ने परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। शिशु की दादी का कहना है कि  बार-बार मशीन बंद होने की बात जब उन्होंने नर्सों से कही तो नर्सों ने टका सा जवाब दिया कि इतना सा काम आप खुद भी कर सकती हैं। हालांकि इस घटनाक्रम के चलते नवजात शिशु का पीलिया 17 से बढ़कर 19 प्वांइट तक पहुंच गया, जिससे उसकी तबीयत और खराब हो गई।