न्यूजीलैंड के लुईस टैपर ने बरकरार रखी बढ़त

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 05:31 PM (IST)

पालमपुर : इंडियन कप पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के चौथे टास्क में यू.एस.ए. के पायलट मैथ्यू हैंजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यद्यपि ओवरआल बढ़त में स्थिति पूर्ववत बनी हुई है। वीरवार को 30.2 किलोमीटर का टास्क प्रतिभागी पायलटों को दिया गया। टास्क को पूरा करने के लिए 92 पायलटों ने उड़ान भरी तथा 68 पायलट अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहे। चौथे टास्क में 840 अंकों के साथ देबु चौधरी दूसरे स्थान तथा न्यूजीलैंड के मैट सीनियर 838 अंक के साथ तीसरे तथा लुईस टैपर 825 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। 4 टास्क के पश्चात अभी भी लुईस टैपर 2878 अंक के साथ प्रथम, भारत के देबु चौधरी 2873 अंक के साथ दूसरे व न्यूजीलैंड के मैट सीनियर 2805 अंक के साथ तीसरे स्थान बने हुए हैं। मैथ्यू हैंजी चौथे टास्क में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी 38वें नंबर पर है।

महिला वर्ग में चौथे टास्क में वैरोनिका 676 अंकों के साथ पहले, ऐलना दमित्री 658 अंकों के साथ दूसरे तथा ऐना 643 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही जबकि चार टास्क के पश्चात ऐना 2011 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है जबकि ऐलना दमित्री 1699 अंकों के साथ दूसरे तथा वैरोनिका 1674 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। भारतीय पायलटों के वर्ग में देबु चौधरी चौथे टास्क में 840 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे जबकि अरविंद पाल 765 अंक के साथ दूसरे तथा गौतम नाथ 746 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि 4 टास्क के पश्चात देबु चौधरी के कुल 2873 अंक हंै जबकि अरविंद पाल के 2473 तथा विजय सोनी के 2393 अंक हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News