ज्वालामुखी में धूमधाम से शुरू हुआ नववर्ष मेला, भक्तों का लगा जमावड़ा

Tuesday, Dec 31, 2019 - 12:52 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व विख्यात  शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलने वाले नववर्ष मेले में इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज करेंगे। मेले के सफल आयोजन के लिए मंदिर प्रशासन, एवं नगर परिषद प्रशासन ने जिम्मा संभाल लिया है।

नवरात्रों के दौरान सफाई व्यवस्था का ध्यान भी रखा जाएगा l इस संदर्भ में  एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया की इन मेलों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी  एवं सुरक्षा कर्मचारियों को ज्वालामुखी मंदिर  में तैनात कर दिया गया है। 

ज्वालामुखी मंदिर में सीसीटीवी कैमरा के तहत चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो l आजकल सर्दियों के दिनों में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे मंदिर में मीटिंग की हुई है l

मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं जिससे किसी भी बाहर से आने बाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और श्रद्धालुओं को लाइनों में लगाकर मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन करवाए जाएंगे और मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रसाद भी दिया जाएगा l नव वर्ष मेले के दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से 3 टाइम लंगर चलाया जाएगा l

Edited By

Simpy Khanna