श्री नयनादेवी में नववर्ष मेला शुरू, रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया मां का दरबार

Saturday, Dec 30, 2023 - 10:02 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में आज से नववर्ष मेला बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गया। नववर्ष मेले के चलते मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है। लुधियाना से लगभग 25 कारीगर माता के दरबार को सजाने में लगे हैं। श्रद्धालुओं के साथ-साथ काफी संख्या में पर्यटक इस तीर्थ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। इस बार मंदिर की सजावट का कार्य पंजाब की समाज सेवी संस्था लुधियाना सेवा सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। यह नववर्ष मेला 30 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी तक मनाया जा रहा है।

नववर्ष मेले के दौरान अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर का कहना है कि मेले के दौरान मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मन्दिर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। मंदिर न्यासी प्रदीप शर्मा का कहना है कि मंदिर की सजावट का कार्य बखूबी चल रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay