नाबालिग लड़की के जबरन अपहरण मामले में आया नया मोड़, जानने के लिए पढ़ें खबर

Thursday, Jun 13, 2019 - 11:05 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने कथित अपहृत नाबालिग लड़की को भेडख़ड्ड के निकट उसके एक रिश्तेदार के घर पास से बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक गांव की महिला ने पंचायत के माध्यम से 6 जून को इस बारे पुलिस को शिकायत पत्र दिया था, जिस पर छानबीन करने के उपरांत पुलिस ने 8 जून को मुकद्दमा दर्ज किया था। महिला ने चम्बा जिला के सिहुंता में स्थित एक गांव के 7 लोगों पर उसकी बटी को जबरन अगवा करने का आरोप लगाया था। महिला के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने उसकी बेटी को उस समय अगवा किया था जब वह उसके साथ सो रही थी। महिला के विरोध करने पर उक्त लोगों ने उससे मारपीट भी की थी व उसे कमरे में बंद कर चले गए थे, साथ ही दूसरे कमरे में सो रहे नाबालिग लड़की के भाई को भी कमरे में बंद कर दिया था।

लड़की बोली-अपनी मर्जी से गई थी रिश्तेदार के घर

अब नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी मर्जी से अपने उक्त रिश्तेदार के घर गई थी। लड़की के इस बयान के बाद मामला और गहरा गया है क्योंकि लड़की की मां ने जिन 7 लोगों पर आरोप लगाया है, उनमें उसकी बड़ी बेटी, जिसने कुछ माह पहले अपनी मर्जी से शादी कर ली थी, वह भी शामिल है लेकिन अब लड़की के कहीं ओर से बरामद होने पर मामले में नया घटनाक्रम शामिल हो गया है। एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल के अनुसार पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है तथा विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जारी

Vijay