गुड़िया मामले में आया नया मोड़, CBI ने इन लोगों को अब पूछताछ के लिए बुलाया शिमला

Monday, Sep 18, 2017 - 04:22 PM (IST)

शिमला : शिमला कोटखाई गैंगरेप और हत्याकांड मामले में सीबीआई की टीम ने 17 सितंबर के दिन महासू इलाके के कुछ ग्रामीणों को पूछताछ के लिए पीटरहॉफ शिमला में बुलाया। दरअसल, यह टीम 2 दिन से महासू और हलाइला इलाके में डटी हुई थी। इस पूछताछ के गौरान सीबीआई की टीम को कई विशेष जानकारियां भी मिली है। जिससे पता चला है कि 6 जुलाई को कोटखाई के दांदी जंगल में गुड़िया की शव दुराचार और कत्ल के बाद फेंका मिला था।

मामले की जांच के दौरान
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा था फिर पब्लिक ने पुलिस की कहानी से असंतोष जताया। इसके बाद मामले की छानबीन सीबीआई को दी गई। सीबीआई की नई दिल्ली से आई विशेष टीम इस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।