हमीरपुर बस अडडे के सामने खोखा धारकों को हटाने के मामले में आया नया मोड़

Friday, Dec 20, 2019 - 10:58 AM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर बस अडडे के सामने खोखाधारकों को हटाने के मामले में नया मोड आया है और अब हमीरपुर नगर परिषद को खोखाधारकों के द्वारा खोखे नहीं हटाने के लिए मांग की जाने पर नगर परिषद ने भी पीडब्ल्यूडी और टूरिज्म विभाग से एनओसी की मांग की है। साथ ही उपायुक्त हमीरपुर से भीनगर परिषद के द्वारा खोखों वाली जगह को अपने नाम करवाने केलिए गुहार लगाई जाएगी। नगर परिषद की बैठक में खोखाधारकों को हटाने के मुद्दे पर काफी गहन चर्चा की गई है। ईओ हमीरपुर केएल ठाकुर ने बताया कि खोखाधारकों के द्वारा नगर परिषद के पास लिखित पत्र देकर खोखों को न हटाने की गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी बताया कि खोखों वाली जगह पीडब्ल्यूडी और टूरिज्म विभाग की निकली है।

जिस कारण अब नगर परिषद को दोनों विभागों से एनओसी मांगी है ताकि नगर परिषद का खोखों पर मालिकाना हक हो सके और इसके लिए जल्द ही नगर परिषद डीसी हमीरपुर से भी गुहार लगाएगा। ईओ ने बताया कि जो खोखाधारक किराया नहीं दे रहे है उन्हें नोटिस दिए जा रहे है और अगर नोटिस दिए जाने के बाद भी किराया जमा नहीं करवाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खोखा धारकों के लिए नगर परिषद पूरी सुविधाएं देता आया है लेकिन फिर भी कई खोखाधारक किराया देने में आनाकानी करते आए है।
 

kirti