ऑनलाईन ठगी को नया पैंतराः साल भर पहले की ऑनलाईन शॉपिंग में निकली कार

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 10:53 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : ऑनलाईन ठगी को लेकर शातिर नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। प्रदेश की भोली-भाली जनता की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने के लिए शातिर नए हथकंडे अपनाकर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग जागरूकता के अभाव में अपनी कमाई को शातिरों को भेज भी रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को नगरोटा बगवां क्षेत्र की एक पंचायत में सामना आया है। क्षेत्र में सेना से सेवानिवृत्त व्यक्ति को नामी-गिरामी ऑनलाईन कंपनी की तरफ से एक पत्र प्राप्त हुआ। इसमें एक कूपन भी था जिसको स्क्रैच करने की बात कही थी। कूपन स्क्रैच करने पर व्यक्ति को एक महंगी कार निकली तथा साथ ही पत्र भी था जिसमें पहले से ही व्यक्ति का नाम लिखा गया था।

पत्र में लिखा गया था कि उन्हें क्रेटा कार फर्स्ट प्राइज के रूप में निकली है। पत्र में उल्लेख किया गया कि यदि वह कार को अपने घर तक लाना चाहते हैं तो उनको 25,600 रुपए दस्तावेजों को बनाने के रूप में कंपनी को देना होगा। वहीं दूसरे विकल्प में व्यक्ति को 14 लाख से अधिक की राशि देने की बात कही गई थी, लेकिन इस राशि को प्राप्त करने के लिए उन्हें 4 प्रतिशत टी.डी.एस. टैक्स पहले कंपनी के खाते में जमा करवाना अनिवार्य होगा। व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले ऑनलाईन शॉपिंग की थी, लेकिन उसका ईनाम अभी आने पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर इस तरह के हथकंडे भी अपनाने लगे हैं जिससे कि घरों में ही लुभाने वाले पत्रों को भेजकर ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News