नई भर्तियों को लेकर बैंक प्रबंधन ही लेगा अंतिम निर्णय

Friday, Jan 04, 2019 - 11:00 AM (IST)

पालमपुर: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा बैंक की भर्तियों को निरस्त किए जाने का निर्णय आने के पश्चात नई भर्तियों को लेकर बैंक प्रबंधन नए सिरे से विचार करेगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय का अध्ययन किया जाएगा जिसके पश्चात ही इस संबंध में कोई टिप्पणी की जा सकती है। विदित रहे कि उच्च न्यायालय ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में 216 विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरे जाने के लिए आरंभ की गई भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। बैंक ने जून 2017 में विभिन्न श्रेणियों के 216 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ की थी। बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि नई भर्तियां कब व कैसे की जाएंगी इस पर प्रबंधन बोर्ड ही अंतिम निर्णय लेगा।

उन्होंने कहा कि बैंक का विस्तारीकरण फिलहाल संभव नहीं है क्योंकि एन.पी.ए. के कारण रिजर्व बैंक तथा नाबार्ड ने इस पर अंकुश लगा रखा है परंतु बैंक इस संकट से उभरने का प्रयास कर रहा है तथा जब भी बैंक इससे उभरेगा बैंक का विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक को लेकर अनेक गलत भ्रांतियां फैलाई गई हैं जबकि वास्तविकता में स्थिति भिन्न है। यद्यपि उन्होंने माना कि कुछ समस्याएं हैं जिन्हें सुलझा लिया जाएगा। पूर्व में अपने चहेतों को नियमों को दरकिनार कर लाभ दिए जाने बारे पूछे प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विजीलैंस जांच जारी है तथा जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि नियमों की उल्लंघना कर चहेतों को लाभ दिया गया होगा तो इसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।
 

kirti