''बड़ा भंगाल के लिए पुराने रास्ते के साथ बनाया जाए नया रास्ता''

Sunday, Aug 12, 2018 - 11:37 AM (IST)

बैजनाथ : बड़ा भंगाल की 84 धाराओं में लगभग 1200 भेड़पालक अपने पशुधन के साथ बसे हुए हैं। यह बात प्रैस वार्ता के दौरान हिमाचल घुमंतू पशुपालक महासभा के अध्यक्ष राज कुमार भट्ट, सचिव पवना कुमारी, कोषाध्यक्ष मेघराज तथा किसान सभा कमेटी बैजनाथ के अध्यक्ष अक्षय जसरोटिया ने कही। उन्होंने कहा कि वे लोगों के बारे में अवगत करवा रहे हैं, जो रास्ता टूटने के कारण इस वर्ष अपना राशन नहीं ले जा पाए हैं।


उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बड़ा बंगाल में मात्र साढ़े 350 किं्वटल ही राशन भेजा जा रहा है, जबकि यहां पर लगभग 1100 किं्वटल राशन भेजा जाता रहा है। उन्होंने कहा कि 29 मई, 2018 को प्रशासन द्वारा रास्तों का जायजा लिया गया, लेकिन 3 माह बीत जाने पर भी इस रास्ते का एस्टीमेट नहीं बनाया गया। जिस रास्ते को बनाए जाने का एस्टीमेट बनाया जा रहा है, वह लगभग 12 किलोमीटर अतिरिक्त है तथा सीधा चढ़ाई का रास्ता है, जिसे पार करना बूढ़े व बच्चों के लिए बहुत ही कठिन है।

 उन्होंने कहा कि पुराने रास्ते के साथ ही नए रास्ते को बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर इन धाराओं के लोगों के जान-माल की हानि होती है तो वे एस.डी.एम. कार्यालय का घेराव करेंगे तथा चक्का जाम करेंगे। इस अवसर पर रिधु राम, सकलु राम, पिंकू, छतर सिंह, रघुवीर, डोंकू राम, ब्रह्मू राम, मरठा, रमेश, रंगीला राम, सुदर्शन, राज कुमार, कलोरू राम, जगरनाथ, सोंकी राम तथा नवल किशोर आदि मौजूद रहे।
। 

 
 

kirti