Himachal: सिरमौर के इस स्कूल की नई पहल, मैरिट में आओ...हवाई यात्रा का टिकट पाओ
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:43 PM (IST)
राजगढ़ (गोपाल): सिरमौर जिला के अंतर्गत आते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छोगटाली पिछले 2 वर्षों से विद्यार्थियों को परीक्षाओं और अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता रहा है। इसमें छठी कक्षा से जमा दो कक्षा तक प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नि:शुल्क भ्रमण करवाया जा रहा है। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि इस योजना के तहत विगत वर्ष जहां विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा और शिमला शहर के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण और विधानसभा अध्यक्ष से वार्ता करने का अवसर मिला, वहीं इस वर्ष विद्यार्थियों ने कालका रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित और सामान्य ट्रेनों में बैठने, ट्रेन बुकिंग आदि की जानकारी और पिंजौर स्थित प्रसिद्ध यादविन्द्र गार्डन के दीदार का अवसर मिला।
शिक्षा संवाद के अवसर पर विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श के दौरान विश्लेषण कर पाया कि पिछले दो-तीन वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थी मात्र 2 प्रतिशत अंकों से बोर्ड के टॉपटैन की सूची में नाम दर्ज करवाने से चूक रहे हैं। अतः विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई चुनौती देते हुए घोषणा की कि जो विद्यार्थी दसवीं अथवा जमा दो कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप टैन में अपना नाम दर्ज करवाएगा, उसे विद्यालय परिवार दिल्ली अथवा जयपुर की नि:शुल्क हवाई यात्रा करवाएगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद परीक्षा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर, पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, रविंद्र चौहान, पूर्व विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष देशराज ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी चेतराम शर्मा आदि स्थानीय लोगों ने विद्यालय परिवार को इस प्रयास में भरपूर सहयोग की पेशकश की और आशा व्यक्त की कि ऐसे प्रयासों से विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, रामलाल ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, ललिता कुमारी, रामलाल सूर्या, गैर शिक्षक सुभाष चंद और कौशल्या सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here