बिलासपुर के इस स्कूल की नई पहल, पुलवामा के शहीदों को पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि

Friday, Mar 01, 2019 - 06:06 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): छात्र सीनियर सैकेंडरी स्कूल बिलासपुर ने एक नई शुरूआत करते हुए पुलवामा में शहीद हुए 42 अमर जवानों को 42 पौधे लगाकर जिलाधीश की उपस्थिति में श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा वायुसेना के विंग कमांडर अभिन्दन की रिहाई पर प्रसन्नता जताई। जिलाधीश विवेक भाटिया ने छात्र सीनियर सैकेंडरी स्कूल बिलासपुर प्रबंधन की इस नई शुरूआत की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि नई पीढिय़ों को इन वीर जवानों के बलिदान से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।

स्कूल की वार्षिक पत्रिका का किया विमोचन

इस दौरान शहीदों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर स्कूल की उपलब्धियों की वार्षिक पत्रिका का भी जिलाधीश ने विमोचन किया तथा विंग कमांडर अभिन्दन की रिहाई की प्रसन्नता में मिठाई व फल भी बांटे गए।  

Vijay