जिला में बनेंगे नए हेलीपैड, पुराने हेलीपैड का किया जाएगा विस्तार

Tuesday, Sep 22, 2020 - 05:47 PM (IST)

नाहन (सतीश) : जिला सिरमौर में वीआईपी मूवमेंट व आपातकालीन सेवाओं के दौरान हेलीकॉप्टर उतारने की बड़ी समस्या पेश आती रही है। प्रदेश सरकार के आदेशों के मुताबिक जिला सिरमौर शासन ने जिला में 23 ऐसी साइटें चयनित की है जहां पर हेलीकॉप्टर या चौपर लैंडिंग की जा सके। हेलीपैड बनाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है और कई चयनित साइटों पर चॉपर की ट्रायल लैंडिंग भी की जा चुकी है। और बाकी साइटों पर फेस मेनर में ट्रायल लैंडिंग करने के बाद हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। जिला में जो पहले के बने हुए हेलीपैड है उनका भी विस्तारीकरण किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में हेलीकॉप्टर लैंडिंग में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। 

उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन स्थित जुड्डा के जोहड़ में बनने जा रहे हैं हेलीपैड की ट्रायल लैंडिंग हो चुकी है और कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में अक्सर आर्मी मैदान में हेलीकॉप्टर उतारा जाता था जिसकी परमिशन चंडी मंदिर से आती थी और कई बार परमिशन ना मिलने के कारण लैंडिंग नहीं भी हो पाई। इसलिए अपना हेलीपैड बनने के बाद अब कभी भी वीआईपी मूवमेंट के दौरान हेलीकॉप्टर याद चौक पर उतारने में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यदि सेना भी इन हेलीपैड का इस्तेमाल करना चाहे तो इसके लिए उन्हें प्रशासन से परमिशन लेनी होगी।
 

prashant sharma